"ग्लोबल मुद्दे" में आज हम बात करेंगे BREXIT समझौते की जिसके चलते ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टैरिज़ा मे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। दरअसल यूरोपियन यूनियन के साथ हुए ब्रेक्जिट समझौते पर संसद में मुहर नहीं लगवा पाने के कारण टेरीजा मे ने अपने पद से इस्तीफे की घोषणा की है। ग़ौरतलब है कि ब्रेक्जिट को लेकर साल 2016 में ब्रिटेन में जनमत संग्रह कराया गया था। इस जनमत संग्रह में जनता ने ब्रिटेन की पहचान, आज़ादी और संस्कृति को बनाए रखने के मक़सद से यूरोपियन यूनियन से बाहर निकलने का फैसला लिया था। पहले बिर्टेन को 29 मार्च 2019 को ईयू से अलग होना था लेकिन अब यह समय सीमा बढाकर 31 अक्टूबर कर दी गयी है। इस फैसले पर अमल होने के बाद ब्रिटेन 28 देशों वाले यूरोपियन यूनियन से अलग हो जाएगा। जिसके बाद यूरोपीय संघ देशों की कुल संख्या 27 रह जाएगी। इसका बिर्टेन की राजनीती पर क्या असर पड़ेगा और बिर्टेन कैसे यूरोपीय संघ से बहार निकलेगा।
ANCHOR: क़ुरबान अली , एडिटर इन चीफ, ध्येय टीवी
GUESTS: शिवशंकर मुखर्जी, पूर्व राजदूत, ब्रिटेन सतीश जैकब, वरिष्ठ पत्रकार
0 Comments