Advertisement

Population Regulation Bill से क्या India की जनसंख्या को नियंत्रित किया जा सकता है? (BBC Hindi)

Population Regulation Bill से क्या India की जनसंख्या को नियंत्रित किया जा सकता है? (BBC Hindi) जनसंख्या के मामले में भारत चीन के बाद दूसरे स्थान पर है. अगर इस पर नियंत्रण नहीं लगाया गया तो भारत इस जनसंख्या के मामले में पहले स्थान पर भी आ सकता है. इसी को देखते हुए कई बार जनसंख्या नियंत्रण के लिए क़ानून बनाने की बात भी उठी. भाजपा से राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने एक बार फिर इस क़ानून की बात को उठाया है. क्या जनसंख्या नियंत्रण के लिए क़ानून कारगर साबित होगा और जिन देशों में ऐसा क़ानून बना वहां क्या नतीजा देखने को मिला. जानिए इस वीडियो में.

भारत,जनसंख्या,चीन,समस्या,राज्यसभा,भाजपा,क़ानून,जनसंख्या क़ानून,जनसंख्या नियंत्रण,रूस,बीबीसी हिंदी,India,Population,China,Problem,Rajya Sabha,BJP,Bill,Population Regulation Bill,Population Control,Russia,BBC Hindi,

Post a Comment

0 Comments